17 IPS को मिलेगा न्यू ईयर में प्रमोशन का तोहफा, दो आईजी, 7 डीआईजी, 8 को सिलेक्शन ग्रेड, जानिये इस बार एडीजी क्यों नहीं?

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में वरिष्‍ठ रैंक के अफसरों की संख्‍या नए साल में और बढ़ जाएगी। राज्‍य के 17 आईपीएस पदोन्‍नति की कतार में खड़े हैं। इनमें रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह के साथ सीएम विष्‍णुदेव साय का गृह जिला संभाल रहे शशिमोहन सिंह भी शामिल हैं। ये सभी अफसर 2011 और 2012 बैच के हैं। इस वर्ष 1999 बैच के आईपीएस एडीजी बनाए जाने हैं, लेकिन इस बैच का राज्‍य में कोई भी अफसर नहीं है। प्रदेश में अगले साल भी कोई एडीजी प्रमोट नहीं होगा, क्‍योंकि 2000 बैच भी खाली है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। रामगोपाल गर्ग और दीपक झा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी रहने की वजह से दोनों को प्रभारी आईजी बनाया गया था। मगर नए साल में प्रमोशन के पश्चात इनके पदनाम से प्रभारी हट जाएगा। अब वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे।

सात आईपीएस बनेंगे डीआईजी

दो साल पहले सिलेक्‍शन ग्रेड पा चुके 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारी अब डीआईजी रैंक पर प्रमोट होंगे। इनमें संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्‍याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं। लाल उमेद सिंह इस समय रायपुर के इंदिरा कल्याण ऐलेसेला कांकेर और प्रशांत ठाकुर सूरजपुर के एसएसपी हैं।

आठ आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड

छत्तीसगढ़ के भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा। आईपीएस में 12 बरस की सर्विस पूरी कर चुके 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इसके दावेदार हैं। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्‍ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्‍वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्‍ण साहू शामिल हैं।

पांच एसएसपी

आईपीएस प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में पांच एसएसपी और बढ़ जाएंगे। 2102 बैच के पांच आईपीएस इस समय विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक हैं। इनमें आशुतोष सिंह महासमुंद, विवेक शुक्ला जांजगीर, शशिमोहन सिंह जशपुर, विजय अग्रवाल बलौदा बाजार और रामकृष्ण साहू बेमेतरा शामिल हैं।

डीपीसी नए साल में

आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए नए साल में डीपीसी बैठेगी। सलेक्शन ग्रेड के लिए तो डीपीसी नहीं लगता। चीफ सिकरेट्री, एसीएस होम और डीजीपी की तीन सदस्यीय कमेटी जिस दिन चाहे मंत्रालय में बैठकर इस पर मुहर लगा सकती है। डीआईजी और आईजी प्रमोशन के लिए जरूर डीपीसी के लिए एमएचए के प्रतिनिधि आते हैं।

नए साल में किसी भी दिन

नए साल में गृह विभाग किसी भी दिन डीपीसी आयोजित कर सकता है। संकेत हैं कि कोई विघ्न बाधा नहीं आई…मसलन सभी का सीआर वगैरत उपलब्ध रहे तो जनवरी में प्रमोशन आदेश जारी हो जाएगा।