खाना बनाते समय सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 4 लोग झुलसे, घर में रखा सारा सामान जलकर राख
बलौदाबाजार| बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया| खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया| इस घटना में चार लोग बुरी तरह से झुलस गए| वहीँ घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया|
जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगनडबरी की है| सोमवार को जब परिवार के लोग गैस चूल्हे पर खाना पका रहे थे| तभी खाना पकाने के दौरान सिलेंडर से हो रहे रिसाव के चलते आग लग गई और सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया| तेज आवाज के साथ ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई| धीरे धीरे आग ने पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया| फिर पुरे घर में भयानक आग लग गया| आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच गई|
वहीँ घर में घटना के मौजूद परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गए. हालाँकि किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. इस घटना में युग, अनु, देवकी और सत्यप्रकाश घायल हुए हैं. सभी को इलाक़ के लिए कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने सोमवार को ही कसडोल से सिलेंडर रिफिल कराकर लाया था. सिलेंडर में रिसाव हो रहा था. जिस वजह से आग लग गयी. आगजनी में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है.