फर्जी बिल से 45 लाख का गबन, दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
रायपुर (चिन्तक)। फर्जी बिल से 45 लाख का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतीश सिंगौर 30 वर्ष जोरा लाभांडी का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी अमित अग्रवाल ने नेशनल कॉर्पोरेट जीई रोड सेक्टर नगर में काम करता है, ने फर्जी निर्माण संबंधी सामाग्री का फार्म अमन ट्रेडर्स खोलकर फर्जी तरीके से प्रार्थी के कंपनी से सामाग्री की मांग कर फर्जी बिल तैयार किया और कंपनी से 40 से 45 लाख का गबन कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।