तलाक के बाद भी पहली पत्नी से बढ़ाईं नजदीकियां, दूसरी बीवी ने कर दिया केस

गोरखपुर| यूपी के गोरखपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक नए तरह का मामला सामने आया है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में दो बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली, लेकिन तलाक के बाद भी पति ने उससे दुरियां कम नहीं कीं। दूसरी शादी के बाद भी पति अब पहली वाली पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगा। इसकी जानकारी जब दूसरी बीवी को हुई उसने विरोध किया। पत्नी के विरोध पर पति ने उसे पीट दिया। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की भी मांग कर रहे हैं। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रामगढ़ ताल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ इन्कलेत्र विस्तार फेज 2 की रहने वाली नव विवाहिता अल्का तिवारी उर्फ पूजा तिवारी पत्नी राजीव कुमार तिवारी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी राजीव कुमार तिवारी के साथ 23 अप्रैल 2024 को हुई थी। बताया कि राजीव की पूर्व में कविता तिवारी के साथ विवाह हुआ था और उन दोनों से विवाहित थे तथा उनके दो लड़के दक्ष उम्र करीब 13 वर्ष व रूद्र उम्र करीब 08 वर्ष है। राजीव और कविता ने आपसी सहमति के बाद 2023 में गोरखपुर कोर्ट में तलाक ले लिया। पीड़िता के रिश्तेदार जो राजीव के भी रिश्तेदार है, उन्हीं रिश्तेदारों और राजीव के बातों पर भरोसा करके पीड़िता के पिता धनन्जय तिवारी ने अपनी कीमती जमीन बेचकर दोनों की शादी की।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने दहेज के साथ शादी में कुल मिलाकर 25 लाख रुपये खर्च हुआ था। शादी के बाद कुछ दिनों तक अपने ससुराल में ठीकठाक से रही, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पति राजीव कुमार तिवारी, ससुर परमानन्द तिवारी, सास जयपत्ति तिवारी, देवर अनुराग व अभिषेक ने दहेज की बात को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास जयपति देवी ने छल व विश्वासघात करके पीड़िता का सोने व चादी का जेवर लेकर अपने पास रख ली।

पीड़िता के अनुसार राजीव चोरी छिपे अपने तलाकशुदा पत्नी कविता तिवारी से मिलने जुलने लगा। जब इस बात की जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने अपने पति से पूछताछ की जिस पर राजीव ने कहा कि वह अपने बच्चों से मिलने आती हैं। धीरे-धीरे तलाकशुदा पत्नी ने घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो ससुरालियों के साथ पति और तलाकशुदा पत्नी कविता तिवारी भी भद्दी-भ‌द्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे और धमकी दी। धमकी दी कि घर में रहना है तो कविता के साथ सामंजस्य बनाकर रहो नहीं तो हम लोग तुम्हे घर से निकाल देंगे।

पीड़िता ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को उसके भाई का तिलक था। जिसमें अपने पति के साथ सम्मिलित होने के लिए अपने जेवर की मांग की तो ससुरालियों ने उसे भाई के तिलक व शादी मे सम्मिलित नहीं होने दिये। तथा कहे कि तुम अपने मायके वालों से 5 लाख रुपए दहेज व बुलेट मोटरसाइकिल माँगकर लाओं। पीड़िता ने मायके वालों से दहेज मांगने से इंकार कर दिया जिसपर सभी लोग मिलकर पीड़िता को कमरे में बन्द कर के बुरी तरह से मारे पीटे। पीड़िता ने किसी तरह से घटना की जानकार अपने मायके वालों को दी।

रीसेंट पोस्ट्स