बीएसपी सेक्टर-10 में कक्षा 9 वीं में एडमीशन के लिए जल्द करें आवेदन, 23 जनवरी तक है अंतिम मौका

भिलाई। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए टीक्यूटी परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भिलाई और माइंस से बीएसपी व गैर-बीएसपी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बीएसपी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों की पहचान के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए गैर बीएसपी छात्र भी टीक्यूटी की परीक्षा दे सकते हैं। टीक्यूटी-2025 की प्रस्तावित तिथि 02 फरवरी 2025 है।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के कक्षा नौवीं में प्रवेश और बीएसपी कर्मचारी के मेधावी बच्चों के प्रदर्शन को पुरस्कृत करने के लिए एक ही परीक्षा “टीक्यूटी 2025” आयोजित की जाएगी। बीएसपी कर्मचारी के बच्चों के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु टीक्यूटी-2025 के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है। गैर-बीएसपी छात्रों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है। बीएसपी कर्मचारी के बच्चें, जो केवल मेधावी बच्चों के लिए पहचान परीक्षण में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह पूर्णतः निःशुल्क है।

टीक्यूटी की मेरिट में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले बीएसपी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों के लिए 8,000 रुपये, द्वितीय स्थान- 7,000 रुपए, तृतीय स्थान- 6,000 रुपए, चतुर्थ स्थान- 5,000 रुपए एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को 4,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही टीक्यूटी-2025 की मेरिट में क्रमशः 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं रैंक हासिल करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भी 3,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि टीक्यूटी-2024 की मेरिट में इस श्रेणी के तहत, प्रथम और द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले खदान क्षेत्रों के बीएसपी स्कूलों के प्रतिभागियों को क्रमशः 7,000 रुपए और 6,000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

वर्तमान में बीएसपी स्कूलों में अध्ययनरत इच्छुक प्रतिभागी अपने स्कूलों से सर्कुलर व पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। जबकि गैर-बीएसपी स्कूलों के इच्छुक प्रतिभागी बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से सर्कुलर व पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म और सर्कुलर, इंट्रानेट यानी बीएसपी होम पेज पर भी उपलब्ध हैं। इच्छुक पात्र प्रतिभागी, मार्क शीट की सत्यापित प्रति के साथ, अपने निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10, भिलाई में 23 जनवरी 2025 तक जमा कर सकते हैं।

टीक्यूटी-2025 की प्रस्तावित तिथि 02 फरवरी 2025 है। सर्कुलर के अनुलग्नक-I में प्रवेश नीति और बीएसपी एसएसएस-10 में कक्षा 9 वीं में सीटों के वितरण सम्बन्धित विवरण दिए गए हैं। जबकि, फॉर्म जमा करने की अनुसूची, परीक्षा की तारीख, अन्य संबंधित गतिविधियों और परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में सभी विवरण सर्कुलर के अनुलग्नक-II में प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -10, भिलाई से सभी कार्य दिवसों पर कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।