तहसील कार्यालय में सरकारी कामकाज निजी कर्मियों के भरोसे: जिम्मेदारों की कुर्सी पर बैठते है प्राईवेट कर्मी, भ्रष्टाचार को मिल रहा है बढ़ावा
दुर्ग (चिन्तक)। तहसील कार्यालय में अनधिकृत रूप से निजी कर्मचारियों द्वारा सरकारी कामकाज किया जा रहा है। इससे विभागीय गोपनीयता भंग होने के साथ भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर जन सामान्य को भी काम निपटाने में भी काफी दिक्कत हो रही है। निजी कर्मचारी हर काम के एवज में पैसों की मांग करते है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग तहसील कार्यालय परिसर में कुल छह कार्यालय संचालित है। तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का की संख्या 58 और 12 राजस्व निरीक्षक मंडल है।
इनमें से अधिकांश कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी तैनात है जो जिम्मेदार अधिकारी की कुर्सी में बैठकर सरकारी काम काज निपटा रहे है। सवाल यह है कि इन प्राइवेट कर्मचारियों को वेतन कहां से मिल रहा है और कौन दे रहा है। शिकायत में कहां गया है कि बंटवारा,बंदोबस्त ऋटि,बटांकन धारा 115 सामान्य सुधार अपील सीमांकन,नया साहूकारी लाइसेंस निजीकरण फौती प्रमाणीकरण नोटिस ,आवेदक का 184 का बयान, पटवारी प्रतिवेदन और न्यायालय संबंधी कार्य को शासकीय रीडर अपने अधीन रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को थमा देते है और यह सभी कार्य प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिले के महत्वपूर्ण तहसील कार्यालय दुर्ग में विभिन्न प्रकार के दस्तावेज रहते है। अगर किसी भू-माफिया या अन्य किसी मामले की शिकायत होती है। तो प्राइवेट कर्मचारी इसकी जानकारी उन्हें पहले से दे देते है। इससे सरकारी गोपनीयता भंग होती है। बताया गया है कि लगभग सभी विभाग के रीडरों ने अवैधानिक ढग़ से प्राइवेट कर्मचारियों को तैनात कर रखा है।
मिली जानकारी में बताया गया है कि तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता के यहां प्रकाश ठाकुर व छाया बारसागड़े सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें प्रकाश ठाकुर के अधीन तेज कुमार साहू व संतोष कुमार तथा छाया बारसागड़े के अधीन श्रद्धा व सरिता नामक प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत है।
इसी तरह अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु के यहां सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी सैय्यद गफ्फार अली के अधीन दुर्गा राजपूत व रामकुमार नामक प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत है अतिरिक्त तहसीलदार हुलेश्वर नाथ खुटे के यहां सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी सौरभ भादुड़ी के अधीन नरगिस खान व बलराम नामक प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत है। नायब तहसीलदार ढालसिंह बिसेन के यहां सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी रेणुबाला श्रीवास्तव के अधीन नीलिमा नामक निजी कर्मचारी कार्यरत है।
इसी तरह नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी के यहां सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी रेखा तिवारी के अधीन किरण व वर्षा नामक प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत है। वहीं नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान के यहां सहायक ग्रेड3 कर्मचारी लीना तिवारी के अधीन प्रदीप नामक प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहा है। जिलाधीश से इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की गई है।