दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान, 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर तय कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन रहेगा। इसके बाद 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी मतगणना होगी।
बता दें चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इस चुनाव में दो लाख के करीब मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस सूची में कुल एक करोड़ 55,24,858 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर 1,261 हैं। अब यही मतदाता तय करेंगे कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।
ईवीएम को लेकर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट होने का सवाल ही नहीं है। कोई धांधली संभव नहीं है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है? ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है। टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं। हम अभी बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते