तितुरडीह भगतसिंह वार्ड-19 में बुनियादी समस्याओं का अंबार, कांग्रेस के पार्षद पर लगा निष्क्रीयता का आरोप,पेयजल का संकट हुआ गंभीर

दुर्ग(चिन्तक) शहर के सबसे पिछड़े वार्डो में से एक तितुरडीह शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 19 में बुनियादी समस्याओं का अंबार है। इस वार्ड में कांग्रेस के पार्षद काशीराम रात्रे है लेकिन पांच साल के कार्यकाल में इन्होंने कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। वार्ड में अमृत मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का काम पूरा हो गया है लेकिन कांग्रेस के पार्षद पानी की सप्लाई शुरू नहीं कर पाए।
तितुरडीह भगत सिंंह वार्ड में श्रमिक बहुल लोग निवासरत है। इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या तीन हजार के आस-पास है। पिछली बार राज्य में कांग्रेस की सरकार के सत्तासीन होने की वजह से वार्ड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताकर कांग्रेस का पार्षद बनाया था। लेकिन कांग्रेस के पार्षद ने अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं किया। वार्ड में कांग्रेस के पार्षद के खिलाफ भारी नाराजगी का आलम है। वार्ड में साफ सफाई के साथ शौचालय की भी बड़ी समस्या है। वार्ड के लोगों ने बताया कि पूर्व कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने वार्ड में केवल लाईट लगाने का काम किया है। भवन आदि की जरूरतों को पूरा नहीं किया। पूर्व विधायक अरूण वोरा पर भी वार्ड के नागरिकों ने उपेक्षा के आरोप लगाए है।
गजेन्द्र के प्रयास से डोमशेड व सड़क के लिए मिली राशि

दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से वार्ड में डोमशेड निर्माण के लिए 20 लाख रू व सड़क निर्माण के लिए 14 लाख रू मिले है। श्री यादव ने विधायक बनने के बाद गरीब मतदाताओं के हित के लिए सबसे पहले प्रयास करना शुरू किया था। वार्ड के छाया पार्षद अभिषेक टंडन ने बताया कि विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से ही वार्ड का विकास सही मायने में शुरू हुआ है।
सामुदायिक भवन के साथ शौचालय की जरूरत-तारा
तितुरडीह शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 19 की भाजपा नेत्री तारा अभिषेक टंडन ने बताया कि वार्ड में सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। श्रमिक वर्ग के लोगों को आयोजन के नाम पर एक मात्र भवन के सहारे रहना पड़ता है। जबकि संख्या के लिहाज से एक और भवन की जरूरत है। तारा अभिषेक टंडन ने कहा कि वार्ड में एक सुलभ शौचालय की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है लेकिन पार्षद ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि गजेन्द्र यादव के विधायक बनने के बाद ही इस वार्ड में विकास की शुरूआत हुई श्री यादव गरीब मतदाताओं के लिए मसीहा बनकर आए है।