दुर्ग से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, मार्च के पहले सप्ताह तक रहेंगी यह ट्रेने

train-cancel-e1732093533432-500x

भिलाई। दुर्ग से उत्तर भारत को जोड़ने वाली कुछ ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद्द किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में जम्मू तवी रेलवे का रि-डेवलपमेंट का कार्य नॉन इंटर लोकिंग लेकर किया जाएगा, इसके कारण दुर्ग से उधम पुर जाने वाले दो ट्रेनों को अप और डाउन दोनों दिशाओं से रद्द किया जा रहा है। जनवरी से लेकर मार्च के बीच यह ट्रेन अलग अलग तिथियों में रद्द रहेगी। इसके कारण उधमपुर तक सीधे सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं इन तिथियों में यात्रा के लिए पूर्व से प्लान कर टिकट रिजर्व करने वालों को अपने टिकट कैंसिल कराने पडे़ंगे।

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 15, 22, 29 जनवरी, 2025 एवं  05, 12, 19, 26 फरवरी,  2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग –ऊधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 17, 24, 31 जनवरी,  2025 एवं 07, 14, 21, 28  फरवरी 2025 को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर – दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 14, 21, 28 जनवरी, 2025, 04, 11, 18, 25 फरवरी 2025 एवं 04 मार्च 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – ऊधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 16, 23, 30 जनवरी, 2025, 06, 13, 20, 27 फरवरी, 2025 एवं 06 मार्च 2025 को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 ऊधमपुर – दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दुर्गनिजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग–निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 10 जनवरी 2025 को तथा गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 11 जनवरी 2025 को उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।