माँ-बेटी पर पड़ोसी ने किया तलवार से जानलेवा हमला, पुलिस की कार्रवाई जारी
भिलाई (चिन्तक)। शनिवार सुबह-सुबह तलवार बाजी का मामला सामने आया है। माँ-बेटी पर पड़ोस के एक लड़के ने तलवार से हमला कर दिया। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 5 बजे मोची मोहल्ला, चटाई क्वाटर पावर हाउस भिलाई निवासी मंजित कौर (48 वर्ष) और उनकी बेटी रोशु (25 वर्ष) पर पड़ोस में रहने वाले बिन्नी नामक एक युवक ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।
वहीं दोनों महिलाओं के साथ हाथ-पैर से भी मारपीट की गई। इससे दोनों घायल हो गए। मंजित के परिजनों का कहना है कि बिन्नी अपराधिक किस्म का लड़का है।
सड़क पर चलने वाले लोगों से गालीगलौज कर मरपीट करता रहता है। इसके गुंडागर्दी से मोहल्लेवासी परेशान रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।