दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एसी कोच में लगी आग, एक घंटे की कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू
दुर्ग । दुर्ग रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड की तरफ खड़ी खाली एसी स्पेयर कोच में शनिवार सुबह आग लग गई। अचानक कोच से धुआं निकलने लगा तो आरपीएफ व जीआरपी के जवान एक्टिव हुए। देखते ही देखते कोच में आग भड़क गई। मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन में रिजर्व में कुछ कोच रखे जाते हैं।
यार्ड की तरफ इन कोचेस को रखा जाता है। जरुरत पडऩे पर इन कोचेस का इस्तेमाल ट्रेनों में किया जाता है। अतिरिक्त कोच की सुविधा या किसी कोच में समस्या आने पर इन्हें रिप्लेस किया जाता है। शनिवार की सुबह अचानक यार्ड खड़ी ऐसे ही एक ऐसी 3 कोच में आग लग गई। शनिवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा। पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी।
एसी कोच में आग लगने की सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दिया गया। आरपीएफ व जीआरपी का स्टाफ मौके पर पहुंचा तो आग भड़क चुकी थी। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मोके पर रेलवे का राहत दल भी पहुंचा। वहीं मोहन नगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाते तक आधा कोच चल चुका था।
रेलवे स्टेशन के जिस हिस्से में एसी कोच खड़ी थी वह मोहन नगर थाना क्षेत्र का एरिया है। कोच में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। संभावना जताई जा रही है कि आग किसी अज्ञात तत्वों द्वारा लगाई गई हो। जहां आग लगी वहां शार्ट सर्किट की संभावना नहीं है। वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ठंड के कारण कोच के पास अलाव जलाया गया हो और उसके कारण आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारण का खुलासा हो पाएगा।