35 लाख रुपए कीमत के 1 क्विटंल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ओडि़शा से लेकर जशपुर के रास्ते जा रहे थे यूपी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लगभग 35 लाख रुपए कीमत का 1क्विंटल गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा। दोनों ओड़िशा से गांजा लेकर जशपुर के रास्ते मारुति स्विफ्ट कार से यूपी जा रहे थे।

दोनों यूपी के ही रहने वाले हैं। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। तपकरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20(ख)ii(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों में भदोही उत्तर प्रदेश निवासी सूरज गौतम (19) व जौनपुर उत्तरप्रदेश (23) शिवम गुप्ता शामिल हैं।दरअसल तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक MP 09 CM 8238 से दो व्यक्ति ओड़िशा से गांजा लेकर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग से होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे हैं।

जिसमे चालक नीला रंग का के जींस पैंट व स्लेटी रंग का स्वेटर पहना है तथा कार के पीछे सीट में बैठा व्यक्ति नीला रंग का जैकेट व स्लेटी रंग का पैंट पहना है। सूचना के बाद थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना तपकरा व थाना फरसबाहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग में तत्काल नाकाबंदी की गई।

नाकेबंदी के बाद आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। इस दौरान मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक MPइ 09 CM-8238 आता दिखाई दिया। कार को रोक कर तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे 07 पैकेट, पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेट व कार के पीछे डिक्की से 28 पैकेट इस प्रकार कुल 46 पैकेट, भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल के करीब है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपए है।

कार से गांजे के तस्करी कर रहे आरोपियों सूरज गौतम पिता धीरन बलीराम गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी मुशीलाठपुर थाना भदोही जिला भदोही (उत्तरप्रदेश) तथा शिवम गुप्ता पिता वालेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी सहरमा, दुर्गागंज थाना बरसठी जिला जौनपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त कार, आरोपियों के मोबाइल, को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना तपकरा में 20(ख)ii(ग) एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है । आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा कि कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि गांजे की तस्करी होने वाली है, तीन थानों की पुलिस को नाकेबंदी में लगाया गया था, अंततः तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए। इसके मास्टर माइंड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

नाकाबंदी एवं मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी तथा आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक अनिल कामरे , प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक सजीत मिंज, शिवशंकर, अविनाश लकड़ा, हरिशंकर साय, महिला आरक्षक नीलम पैंकरा नगर सैनिक जीवन मुडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रीसेंट पोस्ट्स