दुर्ग में लाखों की ठगी: शादी कराने के नाम पर सात लोगों ने मिलकर दिया झांसा, आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्यवसायी के बेटे की शादी कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश कं इंदौर से गिरफ्तार किया है। शादी के नाम पर इन लोगों ने 17 लाख से ज्यादा की ठगी की। कुल 7 लोगों ने अलग अलग किरदार निभाते हुए इस वारदात कां अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस संबंध में 9 सितंबर 2024 को आपापारा दुर्ग निवासी संतोष जैन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 2 अप्रैल 2024 को पूर्वा भारती जैन, शांतिलाल जैन, सरला जैन, संतोष जैन, महावीर जैन, महावीर गांधी व रीना जैन द्वारा एक राय होकर शादी कराने के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। आरोपी ने महिला का फर्जी भाई बनकर ठगी की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

शिकायत के आधार कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के टीम गठित किया गया। आरोपी के मोबाइल नंबर का सीडीआर से आरोपी का पता इंदौर होने पर टीम रवाना किया गया। आरोपी का टावर लोकेशन इंदौर के विभिन्न स्थानों पर पता तलाश करते रहे, बाद टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का लोकेशन मकान नं. 571 अशोक नगर, अंबिकापुरी, थाना एरोड्रम, इंदौर (म.प्र.) में होने से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी संतोष शर्मा इंदौर से ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर आरोपी को दुर्ग लाकर न्यायालय में पेश किया गया।

सभी ने अपने नाम बदलकर दिया था परिचय
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपने नाम बदलकर अपना परिचय बताया था। इस मामले में कथित दुल्हन पूर्वा जैन, विवाह एजेंट सरला, पूर्वा के भाई संतोष व अन्य ने फर्जीवाड़ा करने के लिए अलग अलग किरदार निभाए। आरोपी संतोष शर्मा उर्फ संतोष जैन ने प्रार्थी को ठगने के लिए दुल्हन के भाई का किरदार निभाया था। वहीं पुलिस ने कथित पत्नी पूर्वा भारती जैन और उनके कथित रिश्तेदार शांतिलाल जैन, विवाह एजेंट सरला जैन, महावीर जैन सूरत वाले, महावीर गांधी एवं रीना जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।