दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह: घूम-घूमकर करते थे चोरियां, 19 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और दो एक्टिवा जब्त
ग्राम सिलोदा निवासी महेन्द्र कुमार यादव ने चौकी अंजोरा पहुंचकर इस संबंध में 26 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर 2024 के शाम घर पर ताला लगाकर अपने रिस्तेदार के घर गया था। 26 दिसंबर को वापस घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर सामान बिखरा पडा था। आलमारी का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम गायब मिली। इस मामले में चौकी अन्जोरा, थाना पुलगांव में धारा 305, 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर चोरों की धरपकड़ के लिए चौकी अंजोरा व एसीसीयू की टीमों को लगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी के लिए घटना स्थल निरीक्षण कर आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। त्रिनयन एप की मदद लेते हुये घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी का घटना दिनांक की रात्री फूटेज के अवलोकन दौरान एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार दिखाई दिया। उक्त संदिग्ध सेन्ट्रो कार के संबंध में पतासाजी के लिए दुर्ग एवं भिलाई क्षेत्र के मुखबिरों को कार का फोटो भेजा गया था एवं जेल से छूटे अपराधी एवं पूराने चोरों के पास उक्त संदिग्ध सेन्ट्रो कार होने के संबंध में पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जेपी नगर केम्प 2 निवासी अनीश उर्फ भोलू किराये का मकान लेकर जवाहर नगर में रह रहा है जो वर्तमान में सिल्वर कलर की सेन्ट्रो कार लिया है। कार से घूम-घूमकर वह चोरी कर रहा है। सूचना के बाद टीम ने अनीश उर्फ भोलू को हिरासत में लिया। पूछताछ में अनीश ने बताया कि किशन उर्फ किशोर बंजारे एवं डी उदय कुमार उर्फ अन्ना के साथ मिलकर ग्राम सिलोदा में 25-26 दिसंबर 2024 एवं जामुल क्षेत्र के ग्राम खेदामारा में 20 दिसंबर 2024 को चोरी किया। इसके अलावा गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी के साथ मिलकर 19 अक्टूबर 2024 को धमधा बस्ती में एवं आर्य नगर कोहका में 8 नवंबर 2024 को चोरी की।
अनीश के बयान के बाद पुलिस ने उसके साथियों किशन उर्फ किशोर बंजारे, डी उदय कुमार उर्फ अन्ना व गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी को भी पकड़ा। पूछताछ में सभी ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की सम्पति अपने-अपने पास घर में रखना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 20.07 तोला सोना एवं 2 किलो 300 ग्राम चांदी एवं घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार, एवं 02 एक्टिवा स्कूटर को जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई गुप्तेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी रवि, तिलेश्वर राठौर, बालमुकुन्द साहू, कोमल सिंह, नरेन्द्र सहारें, सनत भारती, विक्रांत सिंह, महिला आरक्षक आरती सिंह एवं चौकी अंजोरा से प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत उल्लेखनीय भूमिका रही।