CG BREAKING NEWS: ट्रेन में अवैध रूप से किया जा रहा था सिलेंडर और हीटर का इस्तेमाल, 5 पैंट्रीकार प्रबंधकों पर कार्रवाई

बिलासपुर  । रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन संरक्षा के तहत चलाए गए विशेष अभियान में 5 पैंट्रीकार प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में पाया गया कि हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली शालीमार-पोरबंदर, आजाद हिंद, नांदेड़-संतरागाछी और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर और हीटर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

सभी दोषी प्रबंधकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 164 और 153 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में 14 और 2024 में 20 पैंट्रीकार कर्मचारियों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। इन मामलों में संबंधित ट्रेनों के ठेकेदारों पर रेलवे बोर्ड और ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट ने जुर्माना भी लगाया गया।

रीसेंट पोस्ट्स