आइटीबीपी के तीन जवान समेत 111 संक्रमित मिले, 107 स्वस्थ

Coronavirus Update Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ में कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी बडी संख्या में रोजाना नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को देर रात तक राज्य में कुल 111 नए काेराेना पाॅजिटीव मरीजाें की पहचान की गई है। इनमें आईटीबीपी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के तीन जवान भी शामिल हैं। पॉजिटिव पाए गए जवान राजनांदगांव जिले में स्थित आईटीबीपी कैंप में तैनात थे। इसके अलावा 107 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक काेराेना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 191938 सैम्पल की जांच की गई है। इस जांच में अब तक 3491 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजाें की पहचान की गई। इनमें अब से तक कुल 2835 मरीज स्वस्थ्य हाेने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा 642 मरीज अभी सक्रिय हैं, जिनका उपचार राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिला रायपुर से 13, जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगांव से 10, दुर्ग से 05, दंतेवाडा से 04, काेरबा से 03, बेमेतरा, सरगुजा, काेरिया से 02-02, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, कांकेर से 01-01 मिले हैं। इनके अलावा अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।
नए पाॅजिटीव मरीजाें को विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जा रही है।
अबुझमाड में भी बीमारी का प्रसार
राज्य के नारायणपुर जिले में अबुझमाड का क्षेत्र लंबे समय तक कोरोनावायरस संक्रमण से अछूता रहा, लेकिन अब यहां भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें छोटेडोंगर, टिमनार मालिंगनार, मरसकोड़ो, कापसी ,कुतुल, महिमागवाड़ी और नाउ मुंजमेटा के श्रमिक हैं, जो 26 जून को हैदराबाद, तमिलनाडु, उड़ीसा, भोपाल,बालोद और रायपुर से नारायणपुर लौटे हैं।
वहीं दो अन्य कोरोना पॉजिटिव में से एक शिक्षक बताया जा रहा है। जो कंटेंटमेंट जोन और क्वारंटाइन सेंटर से आना जाना करते हैं। अब जिले में कोरोना के 47 हो गए है। क्वारंटाइन के रसोईया,स्वीपर के बाद शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने से कर्मचारियों में भय दिख रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आनंद राम गोटा ने पुष्टि किया है।

छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर

नए – 76
सक्रिय – 642
आज स्वस्थ – 107
स्वस्थ – 2834
कुल – 349
आज मौत – 0
कुल मौत – 14