भिलाई में सड़क हादसा: अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रही युवती को कुचला, मौके पर मौत
भिलाई। शनिवार की सुबह-सुबह जिम जाने निकली युवती सड़क हादसे का शिकार हो गई। फोरलेन के मेन लेन से रायपुर की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर सर्विस लेन पर पैदल जा रही युवती को जोरदार ठोकर मारते हुए निकल गई। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए रवाना किया। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान बाजार चौक भिलाई-3 निवासी सौम्या तिवारी पिता कमलेश तिवारी ( 23) के रूप में हुई है। सौम्या तिवारी रोज की तरह शनिवार की सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच जिम के लिए निकली। जनता स्कूल के सामने सामने मिडिल कट से निकलकर सर्विस लेन पर पैदल चल रही थी। इस दौरान रायपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने जलाराम होटल के पास सर्विस लेन पर उतरकर उसे ठोकर मार दी और कुचलते हुए फिर से मेन लेन पर चढ़कर रायपुर की ओर भाग गया।
हादसे के दौरान आसपास के लोगों ने आवाज भी दी लेकिन वाहन चालक नहीं रुका। हादसे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की तत्काल पुरानी भिलाई थाने में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल भेजा। वहीं हादसे की सूचना के बाद युवती के परिजनों में शोक की लहर है। इधर शुरुआती जांच में सड़क पर टायर के निशान देखकर पुलिस आशंका लगा जता रही है कि यह किसी ट्रक या भारी वाहन के निशान है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में लगी हुई है।