राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज के लेडीज टॉयलेट में रखा कैमरा, रिकॉर्ड हुआ वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल में ही कार्यरत एक सफाई कर्मचारी ने अपने फोन से महिला कर्मचारियों का बाथरूम में वीडियो बना लिया है। एक नर्स की नजर पड़ने बाद मामला सामने आया और शिकायत के बाद वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में 14 जनवरी को यह घटना घटित हुई। अस्पताल में ही विगत 6-7 सालों से सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात आरोपी ने एक वार्ड में महिला नर्स के बाथरूम के वॉश बेसिन में अपना फोन छिपाकर उसकी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। करीब तीन से चार महिला कर्मचारियों का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। इसी बीच एक महिला कर्मचारी की नजर फोन पर पड़ी, उसने देखा तो रिकॉर्डिंग शुरु थी। ऐसे में मामले की शिकायत नर्स ने अपने कॉलेज प्रबंधन को की, प्राइवेट कॉलेज में शिकायत के बाद यह मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन के पास पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ लालबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
डेटा जांच में होगा खुलासा
आरोपी लगभग 2-3 वर्ष से वहां कार्यरत था। उसकी हरकत सामने आने के बाद अब उसके द्वारा पहले भी वीडियो बनाए जाने की आशंका है। वही वीडियो बनाकर उसने अन्य किसी को भेजा होगा, इस दिशा में भी मामले की जांच की जाएगी।
वीडियो हुआ रिकॉर्ड
वॉशरूम गई कुछ महिला स्टाफ ने जब मोबाइल पर रिकॉर्डिंग ऑन देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसमें उनके वीडियो रिकॉर्ड हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना वीडियो फोन से डिलीट भी किया और मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ताम्रध्वज मांडवी राजनांदगांव जिले के सोनेसरार सुखरी का निवासी है। लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि, शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।