जब्त किए गए मादक पदार्थों गांजा और नशीली दवाओं का पुलिस ने किया नष्टीकरण

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के निपटान के लिए गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने रायगढ़ जिले में जब्त किए गए मादक पदार्थों को विधिवत नष्ट किया। समिति द्वारा विभिन्न थानों में जब्त मादक पदार्थों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें नष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 25 मामलों में जब्त मादक पदार्थों में 422.259 किलोग्राम गांजा, 1132 नग सिरप, 1425 नग टेबलेट/कैप्सूल और 44 नग इंजेक्शन/एम्पुल शामिल थे। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी से अनुमति लेकर इन सभी मादक पदार्थों को आज 20 जनवरी को एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, जामगांव की  (फर्नेस) में जलाकर नष्ट किया गया।
इस प्रक्रिया की निगरानी जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल ने की।

रीसेंट पोस्ट्स