CG BREAKING NEWS: महिला के साथ दुष्कर्म व ब्लेकमेलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। एक महिला के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 42 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राणा प्रवीण गजभिये को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बिहान समूह में कार्यरत पीडि़ता ने 17 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि 30 अप्रैल 2021 को जब वह काम के सिलसिले में राजनांदगांव आई थी, तब आरोपी उसे जबरदस्ती अपनी कार में बिठाकर फैक्ट्री ले गया और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दिया अपडेट पीडि़ता का आरोप है कि 26 मई 2024 तक आरोपी लगातार धमकी देकर उनका शारीरिक शोषण करता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक मनीष धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
साइबर सेल की मदद से 19 जनवरी 2025 को आरोपी को शांतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है।