’24 घंटे में 1057 मर्दों के साथ सोई’, मॉडल के दावे पर कोस्टार का आया रिएक्शन- ‘कैमरा चालू होते ही शैतान…’

Actress Bonnie Blue World Record: ब्रिटिश मूल की मॉडल और एक्ट्रेस बोनी ब्लू ने विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में 24 घंटे में 1,057 मर्दों के साथ सोने का दावा किया, जिस पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं|

25 साल की मॉडल ने एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस लिसा स्पार्क्स के बनाए पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा किया है, जिन्होंने साल 2004 में 24 घंटों में 919 पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे|

बोनी ब्लू ने बताया कि उन्होंने लंदन में यह स्टंट किया, जिसके एक वीडियो को टिकटॉक पर 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है| बोनी ने दावा किया कि कोई भी शख्स निराश होकर घर नहीं गया|

मशहूर होने से पहले बोनी शादीशुदा जिंदगी गुजार रही थीं| उनके करियर में नया मोड़ तब आया, जब उन्होंने एक वेबकैम मॉडल के रूप में शुरुआत की और आखिर में ‘ओनलीफैन्स’ से जुड़ गईं| वे कथित तौर पर हर महीने लगभग 7.9 करोड़ रुपये कमाती हैं|

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र ने एक हैरान करने वाला नजरिया पेश किया| उन्होंने बताया कि बोनी वास्तव में ऑफ-कैमरा कैसी हैं| एंडी ली ने ‘द मिरर’ से बोनी के साथ काम करने का अपना अनुभव बयां किया|

एंडी ने बोनी की शख्सियत को लेकर कहा, ‘वह वाकई में शांत और प्यारी हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा चालू होता है, शैतान बाहर आ जाता है|’ बोनी अपनी सफलता का श्रेय एडल्ट प्लेटफॉर्म को देती हैं, जहां वह लगातार ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करती हैं, जो लोगों को लुभाता है और आलोचकों को बात करने का मौका देता है|

एंडी ली ने बोनी की समझदारी और बिजनेस सेंस की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बहुत होड़ करती हैं, हमेशा बेहतर करना चाहती हैं और उनसे टकराना बहुत अच्छा लगता है| वे किसी भी चीज के लिए तैयार रहती हैं|’

एंडी ली ने कहा कि बोनी को इस बात की गहरी समझ है कि लाइमलाइट में कैसे आया जाए| साथ ही, वे अपने इंटेंस करियर के साथ-साथ बिजनेस स्किल को जाहिर करती हैं|

रीसेंट पोस्ट्स