स्कूल की 30 छात्राएं अचानक हुई बेहोश, चक्कर और उल्टी की शिकायत, हड़कंप…
बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा के सुहेला में छात्राओं के अचानक बेहोश होने का मामला सामने आया है। अध्यापन करने पहुंची छात्राओं में चक्कर और उल्टी होने की शिकायत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे हुये है। साथ ही बेहोश छात्राओं का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला सुहेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह का है। रोज की तरह आज भी छात्राएं स्कूल पहुंची थी। इसी दौरान एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी और छात्राएं बेहोश होने लगी।
इस बात की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं छात्राओं के पास पहुंचे। 30 से 35 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है।
स्कूल के बाकी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्यन के लिए शिफ्ट किया गया है। छात्राओं के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर लोगों का कहना हैं कि संयंत्र प्रदूषण के कारण बच्चे बेहोश हो रहे है। फिलहाल मामले में जांच की बात कही जा रही है।