भिलाई में गौ-मांस बेचने वाला युवक पकड़ाया, कृष्णा नगर हड्डी गोदाम के पास बिक रहा था गोमांस

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गम कृष्णा नगर हड्‌डी गोदाम के पास गोमांस बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने पूछताछ में गोमांस बेचने की बात मानी है। इस मामले में एक आरोपी और है जो कि फरार है। सुपेला पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

बता दें 19 जनवरी को बजरंग दल के लोगों ने कृष्णा नगर हड्डी गोदाम के पास गोमांस बेचे जाने का खुलासा किया था। बजरंग दल ने स्टिंग कर पूरे मामले का खुलासा किया। इस दौरान भारी हंगामा हुआ। गोमांस बेचने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने गौ मांस बेचने के आरोपी राज सोनी उर्फ राजेश के एक मकान से करीब दस किलो गौ मांस, दूसरे मकान से 30 किलो गौ मांस जब्त किया था। इसके साथ ही अब्बास कुरैशी के गोदाम से दस गाय की खाल को जब्त किया। वहीं गोमांस खरीदने वाले एक युवक लोकेश सोनी ने अपने घर पर फांसी लगा ली। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के लोगों के हंगामे से डरकर उसने फांसी लगाई। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराध कायम किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुपेला थाने का घेराव कर चेतावनी दी थी कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे। बजरंगा दल के प्रदर्शन के दूसरे ही दिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी राज सोनी पिता धरम सोनी (25) निवासी कृष्णा नगर हड्डी गोदाम के पास को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। सुपेला पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी अब्बास कुरैशी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स