एकतरफा प्यार में आरोपी ने दुष्कर्म के बाद की हत्या, बाड़ी में मिली थी अर्धनग्न लाश…

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में 26 जनवरी के दिन बाड़ी में मिली अर्धनग्न लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। एकतरफा प्यार के चलते आरोपी ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी थी। घटना सक्ती थाना क्षेत्र की है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी को ग्राम जाजंग में 22 युवती की लाश पैरावट के पास अर्धनग्न हालत में मिली थी। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका से पड़ोस में रहने वाला युवक रेशम लाल सिदार एकतरफा प्रेम करता था। साथ ही हत्या की घटना के बाद से संदेही फरार भी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को पकड़ने करने के लिए एक विशेष टीम बनाई। रायगढ़ से रेशम लाल सिदार को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो युवती के पड़ोस में रहता था। युवती से उसकी बातचीत भी होती थी। इसी दौरान उसे युवती के साथ एकतरफा प्रेम हो गया। युवक को युवती का दूसरे लड़कों से बातचीत करना पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर वो युवती को टोका-टाकी भी करता था। 25 जनवरी को भी आरोपी ने युवती को दूसरे युवक से बातचीत करते देख लिया था। इसी विषय पर बातचीत के लिए रात 11 बजे फोन कर युवती को घर के पीछे बाड़ी में बुलाया।

यहां पर वाद-विवाद करते हुये युवती के साथ आरोपी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता के मना करने पर आरोपी गुस्से में गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। पकड़े जाने के डर से युवती के शव को बाड़ी में पैरावट के पास छुपा दिया और उसके मोबाइल व कपडे को भी दूसरी जगह पर रख फरार हो गया था।

मामले में पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा है। आरोपी का नाम रेशम लाल सिदार पिता धनेश्वर सिदार 26 वर्ष है।

 

 

 

रीसेंट पोस्ट्स