रायपुर में 66 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान, एजाज ढेबर को…प्रमोद दुबे के वार्ड से उतारा, 4 सीटों पर संशस-सस्पेंस


रायपुर| छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए महापौर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने देर रात नगर निगम रायपुर के 66 पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पूर्व महापौर एजाज ढेबर को पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनावी मैदान में उतारा गया है। है। 4 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि इसमें संशय व सस्पेंस अभी भी है। बताया जाता है कि काफी मंथन व चर्चा के बाद पार्टी ने सूची जारी की है।
कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही पार्टी में कलह शूरू हो गई है और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शूरू हो चुका है। इस बीच, कांग्रेस ने इस बार कई सीटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। साथ ही महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने भी इस्तीफा दे दिया है। है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार मौलाना रउफ पूर्व महपौर ऐजाज ढेबर का वार्ड है, वे अपनी पत्नी को टिकट दिलाना चाहते हैं। तो वहीं मदर टेरेसा वार्ड अजीत कुकरेजा का वार्ड रहा है, अजीत पार्टी वापसी कर कांग्रेस से टिकट चाह रहे, लेकिन पार्टी किसी और को प्रत्याशी बनाने के मूड में है। इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद वार्ड साहू समाज के दो नामों को लेकर फंस गया है। कहा जा रहा है कि समाज और पार्टी पसंद में टकराव के चलते पेच फंसा हुआ है। साथ ही अरविंद दीक्षित वार्ड में मौजूदा पार्षद आकाश दीप का लगातार विरोध हो रहा है पार्टी के कई बड़े नेता आकाश के लिए लॉबिंग कर रहे है, लेकिन पार्टी किसी ओर को टिकट देना चाहती है।