प्रदर्शन शिविर पर हमले में 13 की मौत
काहिरा । सूडान के दारफुर में विरोध प्रदर्शन शिविर पर सशस्त्र समूहों ने हमला बोल दिया। इस हमले हमले में 13 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय संगठन ने कहा कि उत्तरी दारफुर प्रांत में दोनों प्रदर्शन स्थल के लोग बेहतर सुरक्षा स्थिति बहाल करने और सरकार समर्थित सशस्त्र समूहों द्वारा हमले खत्म करने की मांग कर रहे हैं। सूडान में 2019 में तख्तापलट के बाद आई सरकार देश के दारफुर समेत विभिन्न क्षेत्रो में दशकों से चल रहे विद्रोह को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रही है। यहां ज्यादातर लोग विस्थापित हैं और शरणार्थी शिविरों में रहते हैं। लंबे समय तक यहां नेता रहे उमर अल-बशीर को 2019 में व्यापक विद्रोह के बाद गद्दी से हटना पड़ा था। वह जनसंहार और मानवता के खिलाफ अपराधों के अंतरराष्ट्रीय आरोपों का सामना कर रहे हैं।अल-बशीर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आगे रहने वाले सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (एसपीए) ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों ने घरों और बाजार को जलाया तथा मवेशियों को लूट लिया। एसपीए ने सत्तारूढ़ संप्रभु परिषद को इसमें तत्काल हस्तक्षेप करने, हमले रोकने और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस क्षेत्र में एक कार्यकर्ता अमानी हसाबू ने बताया कि सरकार समर्थित सशस्त्र समूह ‘फाटा बोर्नो’ ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया और उनके धरना प्रदर्शन को खत्म करते हुए 13 लोगों की हत्या कर दी और 11 लोगों को घायल कर दिया।