सोने-चांदी में दबाव, कच्चे तेल में भी सुस्ती
मुंबई । सोने और चांदी में मंगलवार को मुनाफावसूली के कारण दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर के करीब ही बने हुए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से सोने को लगातार सपोर्ट बना हुआ है। इसके अलावा साउथ चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव से भी सोने को सहारा मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल पर दबाव है। एमसीएक्स पर क्रूड करीब साढ़े तीन फीसदी फिसला है, वहीं ब्रेंट में 42 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। बेस मेटल्स में भी मुनाफावसूली के कारण गिरावट दिख रही है।