Krishna Public School में पालकों का हंगामा, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप

रायपुर| राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है| कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया| पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया| अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा| केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है|

रीसेंट पोस्ट्स