दो पत्नियों वाले डॉक्टर साहब बुरे फंसे, कोतवाली में पत्नियों ने पति के साथ रहने का बना डाला टाइम टेबल

बागपत| बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर किसी को चौंका देगा| यहां एक डॉक्टर पति का अनोखा बंटवारा उसकी दो पत्नियों के बीच हुआ है| समझौते के तहत पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा| खास बात यह है कि रविवार का दिन वह अपनी मां के साथ बिताएगा| इस अनोखे फैसले पर सोमवार को बागपत कोतवाली में सहमति बनी|

मामला तब सामने आया जब डॉक्टर की दूसरी पत्नी कोतवाली पहुंची| उसने पुलिस को बताया कि वह सात महीने की गर्भवती है, लेकिन उसका पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा और अपनी पहली पत्नी के पास रहता है| पुलिस ने तुरंत डॉक्टर और उसकी पहली पत्नी को थाने बुलाया|

रीसेंट पोस्ट्स