मोहब्बत की अजब-गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी संग रफूचक्कर

हरदोई| ज्यादातर हर महिला एक ऐसे शख्स के साथ रहना चाहती है जो अमीर हो, जिसके पास अच्छा घर हो और उसमें सभी सुविधाएं हैं| लेकिन हरदोई में एक महिला का दिल किसी अमीरजादे पर नहीं बल्कि एक भिखारी पर आ गया| महिला छह बच्चों की मां है| मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है| जहां एक 6 बच्चों की मां गांव में भीख मांगने के लिए आने वाले एक शख्स के साथ भाग गई| महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज उसकी पत्नी और आरोपी भिखारी की तलाश शुरू कर दी है|

हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सांडी थाना क्षेत्र के खिड़कियां मोहल्ला निवासी नन्हे पण्डित पुत्र प्यारेलाल हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भीख मांगने आया करता था| इसी दौरान उसकी महिला से जान पहचान हो गयी और फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी|

रीसेंट पोस्ट्स