कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में पकड़ाई 31 लाख रु. की 500 पेटी शराब: 6 आरोपी गिरफ्तार, महेंद्र वर्मा फरार

दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शराब के अवैध भंडारण व परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में फार्म हाउस से पुलिस ने 500 पेटी शराब पकड़ी है। पुलिस ने फार्म हाउस से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस फार्म हाउस में शराब की पेटियां मिली है वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा का है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी फुंडा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फॉर्म हाउस मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर रखवाया गया है। उक्त शराब को चुनाव के दौरान बांटने की तैयारी की जा रही थी। सूचना के बाद दुर्ग पुलिस की एसीसीयू और पाटन थाना की टीम ने वर्मा फार्म हाउस में छापा मारकर लगभग 500 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं फार्म हाउस का मालिक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा फरार है।

रीसेंट पोस्ट्स