निकाय चुनाव में 66% वोटिंग: जानिये…. कहां कितनी हुई वोटिंग

रायपुर। रायपुर समेत 10 नगर निगम समेत सभी 167 निकायों में शाम 5 बजे मतदान खत्‍म हो गया है। कहीं- कहीं 5 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी थी, ऐसे में उन्‍होंने मतदान का मौका मिलेगा। राज्‍य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 4 बजे तक राज्‍य में 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अफसरों के अनुसार शाम 5 बजे तक यह आंकड़ा 70 प्रतिशत से आगे जा सकता है।

मतदान के जिलावार आंकड़ों में राज्‍य के सबसे जागरुक और पढ़े लिखे जिलों में ही सबसे कम मतदान हुआ है। सबसे ज्‍यादा करीब 71 प्रतिशत मतदान रायगढ़ में हुआ है। वहीं, कम मतदान वाले दो बड़े जिलों में रायपुर और बिलासपुर शामिल हैं। रायपुर प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर न्‍यायधानी है। रायपुर में शाम 4 बजे तक 47 और बिलासपुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इन्‍हीं दोनों जिलों में सबसे कम मतदान होता है।

जिलेवार मतदान प्रतिशत

जिला कुल मतदान प्रतिशत
बिलासपुर 51.37%
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 75.58%
मुंगेली 72.53%
जांजगीर-चांपा 77.58%
सक्ती 81.44%
कोरबा 64.04%
रायगढ़ 69.68%
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 78.52%
सूरजपुर 65.70%
बलरामपुर 79.85%
सरगुजा 64.85%
कोरिया 84.97%
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 69.27%
जशपुर 71.40%
रायपुर 52.75%
गरियाबंद 84.65%
बलौदाबाजार 71.30%
महासमुंद 70.48%
धमतरी 76.00%
दुर्ग 68.08%
बालोद 66.90%
बेमेतरा 77.44%
राजनांदगांव 75.80%
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 83.50%
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 80.06%
कबीरधाम 74.10%
बस्तर 70.43%
कोंडागांव 76.31%
दंतेवाड़ा 70.22%
सुकमा 66.97%
कांकेर 81.13%
नारायणपुर 70.71%
बीजापुर 58.71%

    रीसेंट पोस्ट्स