पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना पड़ गया महंगा, गंवानी पड़ी नौकरी

 बलौदाबाजार। पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना पति को महंगा पड़ गया है। चुनाव प्रचार के चलते अपनी नाैकरी गंवानी पड़ गई है। सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही पत्नी का प्रचार करने पर सेवा से पृथक कर दिया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पत्नी क़ा चुनाव प्रचार करने पर आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के कारण ग्रामीण सेवा सहकरी समिति के व्यवस्थापक क़ो पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष पद के लिए डोलश्वरी गंधर्व ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही थी। उनके पति चंद्रमौली गंधर्व ग्रामीण सेवा सहकरी समिति मर्यादित लवन में व्यवस्थापक के पद पर पदस्थ थे। उस दौरान उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करते हुए अपनी पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते रहे। वीडिया वायरल होने और शिकायत की जांच के बाद पायुक्त सहकारिता एवं कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा ने एक आदेश जारी कर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के आरोप में चंद्रमौली गंधर्व को बर्खास्त कर दिया है।

 

रीसेंट पोस्ट्स