‘मुझसे शादी करनी है तो देना पड़ेगा टैक्स!’ लड़की की अजीब डिमांड, इस काम के लिए हर महीने चाहती है पैसे!

Ajab Gajab : हर इंसान चाहता है कि उसे एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिले जो उसकी देखभाल करे, उसकी जरूरतों को पूरा करे, उसे प्यार करे. यूं तो शायद लगभग हर व्यक्ति के लिए शादी में प्यार पहली प्राथमिकता होगी, पर ब्राजील की एक लड़की के लिए पैसे हैं. इस लड़की का कहना है कि अगर किसी मर्द को इससे शादी करनी है, तो उन्हें हस्बैंड टैक्स (Woman demand husband tax) देना पड़ेगा. वो तभी किसी व्यक्ति से शादी करेगी, जब वो उसे हर महीने पैसे देगा. पैसे लेने के पीछे जो कारण है, वो भी काफी रोचक है.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजीलियन मॉडल और इंफ्लुएंसर कैरोल रोसलिन (Karol Rosalin) इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं, उनके 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछले दिनों वो चर्चा में थीं, क्योंकि उन्होंने बताया था कि अपनी हिप की देखभाल के लिए उन्होंने एक ट्रेनर रखा था जिसे वो महीने में 3 लाख रुपये देती हैं. वो ट्रेनर सिर्फ उनकी हिप को शेप में रखने में उनकी मदद करता था. उससे पहले कैरोल इस वजह से चर्चा में थीं क्योंकि AI ने रोसलिन (Perfect Woman’s Body according to AI) को ही सबसे पर्फेक्ट बॉडी वाली महिला का खिताब दिया.

देना होगा ‘हस्बैंड टैक्स’
साओ पाउलो की कैरोल अब इस वजह से चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने मर्दों से अजीब डिमांड की है. उनका कहना है कि अगर कोई मर्द उनसे शादी करना चाहता है, तो उसे हस्बैंड टैक्स देना होगा. यानी हर महीने आदमी को कुछ पैसे कैरोल को देने होंगे, जो टैक्स के तौर पर होगा. इन पैसों से वो अपनी फिटनेस का ध्यान रखेंगी. कैरोल का कहना है कि अगर कोई शख्स इतनी फिट, जिम की शौकीन महिला से शादी करना चाहता है, तो उसके अंदर उसके खर्चे उठाने की भी हिम्मत होनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि वो हफ्ते में 5 बार वेट ट्रेनिंग करती हैं, रोज कार्डियो करती हैं, और ज्यादा से ज्यादा नेचुरल खाना खाती हैं, जैसे स्वीट पोटैटो, कसावा, मुर्गा, अंडा, और ओट्स. उन्होंने कहा कि अक्सर मर्द, फिट बॉडी वाली खूबसूरत लड़कियों को पसंद करते हैं. पर वो उनके खर्चे नहीं उठाना चाहते. इतनी फिट बॉडी के लिए मेहनत के साथ-साथ पैसे भी लगते हैं और अगर कोई उस खर्च को उठा सकता है, तो वो उनसे शादी कर सकता है.

रीसेंट पोस्ट्स