मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 11 महिला व 17 पुरुष नक्सलियों की हुई पहचान, एक करोड़ 18 लाख का था इनाम, सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हुआ हथियार बरामद


बीजापुर। पांच दिन पहले बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क एरिया में फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 28 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। जबकि 3 नक्सलियों की शिनाख्त होना अब भी बाकी है। इन नक्सलियों पर कुल एक करोड़ 18 लाख का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली हुंगा भी ढेर भी हो गया। नक्सली लीडर हुंगा कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा। गुरुवार को एसपी जितेन्द्र यादव ने पूरी जानकारी साझा की।
पुलिस अधीक्षक जिदेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 11 महिला व 17 पुरुष नक्सलियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गये 28 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीवीसीएम हुंगा कर्मा उर्फ सोनकु वर्ष 1996 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर लंबे समय से संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहा था। हुंगा कर्मा उर्फ सोनकु के विरुद्ध जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैंप अटैक व पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 8 अपराध पंजीबद्ध व तीन स्थाई वारंट लंबित पाए गए।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इस दौरान एके 47- एक दिसंबर, 2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटी गई थी। 5.56 एमएम इंसास राइफल दिनांक 29 दिसंबर 2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छसबल आरक्षक पर माओवादियों के द्वारा हमला कर लूट लिया गया था। 303 रायफल दिनांक 16 अप्रैल 2006 को माओवादियों के द्वारा छसबल कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था। छग राज्य मे वर्ष 2025 में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक 18 हथियार – तीन एके-47, 7.62 एमएम एसएलआर -07, 5.56 एमएम, इंसास- 03 एंड .303 राइफल- 05 बरामद हुआ है जिसमें से 07 हथियार – दो एके- 47, 7.62 एमएम एसएलआर-03, 5.56 एमएम इंसास- 01 एंड .303 राइफल – 01 की पहचान हो चुकी है।