ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पहले टेस्ट में पास

लंदन । अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन के नतीजे भी सफल आए हैं। ऑक्सफोर्ड की दवा में भी वॉलंटिअर्स में वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती पाई गई है। ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक न सिर्फ वैक्सीन के पूरी तरह सफल होने को लेकर आश्वस्त हैं बल्कि उन्हें 80 फीसदी तक भरोसा है कि सितंबर तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। खास बात यह है कि अमूमन वैक्सीन के जरिए ऐंटीबॉडी पैदा होने पर गौर किया जाता है लेकिन ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में ऐंटीबॉडी के साथ-साथ वाइट ब्लड सेल भी पैदा हो रहे हैं। शुरुआती ट्रायल्स में बिना किसी नुकसान के सफल रहने पर हजारों की संख्या में लोगों पर इसका टेस्ट करने की ओर बढ़ा जा सकेगा। इस वैक्सीन के ट्रायल में ब्रिटेन में 8 हजार और ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में 6 हजार लोग शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ब्रिटेन में सबसे पहले इंसानों पर ट्रायल किया गया था।