स्कूल में महिला टीचर ने हेड मास्टर की चप्पल से की पिटाई… बच्चों ने बताया आंखों देखा हाल

गौरेला। गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में चुनाव से पहले एक पोलिंग बूथ मतदान दलों के बीच ही विवाद की स्थिति बन गई। वह भी तब जब हेड मास्टर पोलिंग बूथ में व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे उसी दौरान एक शिक्षिका का गुस्सा हेड मास्टर पर फूट गया और चप्पल से उनकी पिटाई कर दी। हेड मास्टर की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसी वीडियो के साथ हेड मास्टर ने शिक्षिका की शिकायत की है।

गौरेला ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला धनौली की घटना है। भीष्म प्रसाद त्रिपाठी शासकीय प्राथमिक शाला धनौली में प्रधानपाठक के पद पर पिछले दो साल से पदस्थ हैं। स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो पर चप्पल से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गौरेला थाने और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष शिकायत की है। पूरा विवाद त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बूथ तैयार करने के लिए स्कूल में तैयारी के दौरान हुआ। प्रधान पाठक की शिकायत के अनुसार 17 फरवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग बूथ व्यवस्था हेतु प्रशासन के द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया था। इसके पालन हेतु मतदान और बूथ की तैयारी के लिए वह जुटे हुए थे। प्रधान पाठक ने बूथ बनवाने हेतु स्कूल के फर्नीचर को एक कमरे में रखवा दिया। इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो स्कूल पहुंची।

फर्नीचर की जगह बदलने पर सहायक शिक्षिका नाराज हो गई। हुज्जत बाजी करते हुए कहने लगी कि मेरी कक्षा के कमरे में किसी प्रकार का बूथ व्यवस्था नहीं करने दूंगी। प्रधान पाठक ने मैडम को समझाने का प्रयास किया कि यह चुनावी कार्य प्रशासन की प्राथमिकता है। संस्था प्रमुख होने के नाते मुझे इस कार्य को बहुत अच्छे ढंग से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें सभी स्टाफ का सहयोग अपेक्षित है। प्रधान पाठक के अनुसार इतना कहते ही अर्चना टोप्पो उत्तेजित हो गई और मुझसे बदतमीजी से बात करते हुए कहने लगी कि तू बड़ा आदर्श शिक्षक बनता है। इसके साथ ही अश्लील गालियां देने लगी। प्रधान पाठक के अनुसार जब उन्होंने गाली–गलौज करने से मना किया तब सहायक शिक्षिका ने उन्हें रेप और छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके साथ ही अपनी चप्पल उतार कर प्रधान पाठक के गाल पर मार भी दिया।

बच्चों ने भी किया घटनाक्रम का खुलासा

स्कूल के बच्चों ने भी पूछताछ में घटनाक्रम का खुलासा किया है और शिक्षिका के द्वारा हाथ में चप्पल उठाने की पुष्टि की। घटना की सूचना प्रधान पाठक ने उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर संकुल समन्वयक और दो प्राचार्यों की टीम को स्कूल भेजा गया। स्कूल में बच्चों से पूछताछ में बच्चों ने सहायक शिक्षकों द्वारा चप्पल उठाकर मारने की पुष्टि की|

दो साल से परेशान करने का आरोप

प्राचार्य भीष्म प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सहायक शिक्षिका अर्चना एक्का दुर्व्यवहार करते हुए मेरे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रही हैं। कर्तव्य निर्वहन में असहयोग कर बदतमीजी करती है। इसकी समय-समय पर सूचना मेरे द्वारा ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा शिक्षा विभाग को भी लिखित में अवगत करवाया गया है। पूर्व प्रभारियो के साथ भी शिक्षिका का व्यवहार ऐसा रहा है। शिक्षिका द्वारा हद पार करते हुए मुझसे दुर्व्यवहार और मारपीट की गई तथा मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। थाने में किया गए शिकायत के साथ पूर्व में भी किए गए शिकायत की कॉपी प्रधान पाठक ने संलग्न की है।