रायपुर में नौकरी जिहाद, हिन्दू लड़कियों को नौकरी लगाने के नाम पर गलत काम में धकेलने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध…

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘नौकरी जिहाद’ का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि भोली-भाली लड़कियों को झांसा देकर गलत काम में धकेला जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में नाम बलदकर बेरोजगार युवतियों को नौकरी और मोटी सैलरी दिलाने का झांसा देकर उनसे गलत काम करवा रहे हैं। रायपुर पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ये पूरा मामल सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। निश्चय वाजपेई निवासी शंकर नगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भोली भाली हिंदू बेटियों और बहनों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी और गलत काम में धकेला जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को नौकरी जिहाद के रूप मेें देखा जा रहा है।

शिकायतकर्ता ने एक सलग्न प्रपत्र के साथ व्हाट्सऐप न 9616536517 का जिक्र किया है। पुलिस द्वारा नंबर की जांच करने पर नंबर बंद पाया गया। साथ ही सायबर सेल से नंबर की जांच करने पर भंवर पाल सहजानपुर यूपी के नाम पर रजिस्टर्ड होने की जानकारी मिली है। मामले में जांच की जा रही है।

वहीं, थाना सिविल लाइन टीआई रोहित मालेकर ने एनपीजी न्यूज से चर्चा करते हुये बताया कि शिकायत मिली है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। हालांकि अभी इस मामले में किसी भी पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अखिर ये पूरा मामला क्या है।

 

रीसेंट पोस्ट्स