40 साल के शख्स का 60 साल की औरत पर आया दिल, घर पर मचा बवाल

Ajab Gajab : प्यार ना उम्र देखता है, ना समाज के बनाए बंधन. 40 साल के निखिल दोशी और 60 वर्षीय गीता दोशी की प्रेम कहानी इसका जीती-जागती मिसाल है. जहां आजकल प्रेम संबंधों में ‘कैजुअल डेटिंग’ और बाहरी सुंदरता का बोलबाला है, वहीं निखिल और गीता का रिश्ता एक ‘ऑर्गेनिक लव स्टोरी’ है, जो गहरे भावनात्मक जुड़ाव और समर्पण का प्रतीक है. इन प्रेम कहानी से सबको हैरान कर दिया है.

गीता ने 22 साल तक एक असफल विवाह का दर्द झेला. कनाडा में रहने के दौरान जब उनके पति ने उन्हें अचानक त्याग दिया, तो वह टूट गईं. हाल ही में Brut India को दिए इंटरव्यू में गीता ने याद किया, ‘एक दिवाली पर मेरे पति घर छोड़कर चले गए… मैंने पुलिस को फोन किया, तो आधे घंटे बाद उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं, पर घर लौटने से इनकार कर रहे हैं… जब वे वापस आए, तो मैंने उनका हाथ पकड़ लिया और ठान लिया कि अब कुछ भी हो, यह हाथ नहीं छोड़ूंगी.’ हालांकि, 6 महीने बाद उनके पति ने फिर उन्हें अकेला छोड़ दिया. फिर 2015 में उनका तलाक हो गया.

फिर 2016 में गीता की मुलाकात निखिल से हुई, जो उनसे 20 साल छोटे थे. निखिल और गीता के बीच लंबी बातचीत और भावनात्मक सहारे ने गहरी दोस्ती को मजबूत रिश्ते में बदल दिया. 2016 में तलाक के बाद गीता को अपने पूर्व पति की शादी की खबर ने झकझोर दिया. इस दौरान निखिल ने उन्हें भावनात्मक सहारा दिया. तीन साल तक गीता के दर्द को समझने के बाद एक दिन निखिल ने अपने दिल की बात कह दी.