मृत व्यक्ति ने खुद दी मरने की खबर!….बहन के पास आया मैसेज…..

रोहतास: जिले के अगरेर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपने ही अपहरण और हत्या की झूठी साजिश रचकर परिवार और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के आधार पर पूरा मामला फर्जी निकला, और पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया. यह घटना 12 फरवरी की है, जब विशाल कुमार (24 वर्षीय), पिता स्व. सत्येंद्र सिंह, निवासी तेंदुआ गांव, करवंदिया पीएनबी बैंक से पैसे निकालने के लिए घर से निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. पहले तो परिजनों ने सोचा कि वह किसी काम में व्यस्त होगा, लेकिन कुछ समय बाद उनकी चिंता तब बढ़ गई जब विशाल की बहन शिवालती कुमारी के मोबाइल पर एक तस्वीर आई, जिसमें विशाल मृत अवस्था में नजर आ रहा था. इसी के साथ एक संदेश भी भेजा गया कि उसका शव जूनागढ़ पहाड़ पर पड़ा हुआ है और उसे वहां से ले जाया जाए. इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अगरेर थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की और फिर तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया. जब पुलिस ने विशाल के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि उसका फोन टाटानगर (झारखंड) में सक्रिय है. इस तथ्य ने पुलिस को संदेह में डाल दिया, इस पर आगे जांच करते हुए पुलिस ने विशाल की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम गठित की और उसे टाटानगर भेजने की योजना बनाई. लेकिन इसी बीच विशाल के कुछ लोगों के संपर्क में होने कि जानकारी मिलने के बाद उनसे पूछताछ के क्रम में विशाल के गांव लौटने कि सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.

जिसके बाद थाने में पूछताछ के दौरान विशाल ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही अपने अपहरण और हत्या की झूठी साजिश रची थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और हाल ही में अपनी बहन की शादी के लिए गांव आया था. शादी के खर्च को लेकर उसकी मां और बहन लगातार उस पर पैसे देने का दबाव बना रही थीं, जिससे वह मानसिक तनाव में था. इसी दबाव से बचने के लिए उसने खुद को गायब करने और मृत दिखाने की योजना बनाई. पहले वह चुपचाप घर से निकल गया, फिर अपने ही मोबाइल से अपनी बहन को एक तस्वीर भेजी, जिसमें वह मृत अवस्था में नजर आ रहा था. साथ ही उसने मैसेज किया कि उसका शव जूनागढ़ पहाड़ पर पड़ा हुआ है, ताकि परिवार को लगे कि उसकी हत्या हो चुकी है और शादी के पैसों का दबाव उस पर न पड़े. इस दौरान विशाल ने खुद के लिए कफन भी खरीदी थी ताकि वो इसका भी फोटो अपनी बहन को भेज सके.