जब भी ड्राइवर बदलता गियर, बस टुकुर-टुकुर देखती थी लड़की, पसंद आया अंदाज तो 17 की उम्र में रचाई शादी!

Ajab Gajab : अगर आपसे पूछा जाए कि दो लोगों के बीच प्यार कैसे होता है? तो इसका सीधा जवाब यह है कि लोग एक-दूसरे से इसलिए प्यार करते हैं, क्योंकि उन्हें उनमें कुछ खास गुण पसंद होते हैं और ये गुण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं. इतना ही नहीं, जब बात पूरी जिंदगी साथ बिताने की हो तो एक-दूसरे की खूबियों और खामियों को स्वीकार करना और भी जरूरी हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई मामला देखा है जहां कोई व्यक्ति कार का गियर बदलते देखकर ही दूसरे के प्यार में पड़ जाए? इस बात को सुनकर ही हैरानी हो रही होगी, लेकिन एक पाकिस्तानी महिला को अपने ड्राइवर से सिर्फ इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि ड्राइवर का गियर बदलने का अंदाज भा गया था. 17 साल की उम्र में ही लड़की ने ड्राइवर से शादी रचा ली. ड्राइवर जब भी गियर बदलता, वो टुकुर-टुकुर देखती रहती थी. उस अंदाज से ही वो ड्राइवर के प्रति आकर्षित होती चली गई.

यूं तो यह मामला साल 2022 का है, लेकिन ट्विटर पर इस लड़की की प्रेम कहानी का किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है. साल 2022 में डेली पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में इस जोड़े ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बताया. उनकी प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब लड़की के पिता ने अपनी बेटी को गाड़ी चलाना सिखाने के लिए इस व्यक्ति को काम पर रखा. ड्राइवर रोजाना लड़की को गाड़ी सीखाने के लिए ले जाने लगा. शुरू-शुरू में लड़की को वो गियर बदलना सीखाता था. गियर बदलने का अंदाज लड़की को बेहद पसंद आता. वो बस टुकुर-टुकुर निहारती रहती थी. इसी दौरान लड़की को अपने ड्राइवर से प्यार हो गया. इंटरव्यू में लड़की ने बताया कि ये बहुत ही शानदार तरीके से गाड़ी चलाते हैं.

इस महिला ने यह भी कहा कि जब वह गाड़ी चलाते समय गियर बदलते थे तो वह उसका हाथ थामने के लिए ललचाती थी. इंटरव्यू के दौरान एंकर ने जब महिला से अपने पति को एक गाना समर्पित करने के बारे में पूछा गया तो महिला ने कहा कि 1973 की फ़िल्म बॉबी से “हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए” उनकी प्रेम कहानी के लिए एकदम सही गीत होगा. हालांकि, ड्राइवर को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि लड़की उसके बारे में क्या महसूस करती है और इसलिए जब उसने उसे प्रपोज किया, तो वह डर गया और सोचने लगा कि क्या इस वजह से उसकी नौकरी चली जाएगी? लेकिन दूसरी ओर, लड़की ने अपने माता-पिता से कहा कि वह उससे और सिर्फ उससे ही शादी करना चाहती है. बता दें कि उस दौरान ड्राइवर की उम्र 21 साल, जबकि लड़की 17 साल की थी.