65 साल के बुजुर्ग को टिकटॉक पर लड़की से हुआ प्यार, तलाक देकर करने जा रहा शादी; घरवाले परेशान

Ajab Gajab: 65 वर्षीय एक व्यक्ति के तलाक का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उस लड़की से शादी करना चाहता है जिससे वह टिकटॉक पर मिला। बुजुर्ग का यूरोपीय परिवार इस बात को लेकर गहरी चिंता में है। घरवालों ने बताया कि वह नाइजीरिया के लागोस जाकर विवाह करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि वह इस महिला से एक साल से अधिक समय से संपर्क में हैं। वह लड़की को कई बार पैसे भी भेज चुके हैं। उन्होंने वीजा बनवाने के लिए भी धन दिया था, मगर काम नहीं हुआ।

एक रेडिट यूजर ने इस मामले को इंटरनेट पर साझा किया। उसने खुद को उस व्यक्ति का भतीजा बताया। उन्होंने पोस्ट किया, ‘यह एक साल पहले शुरू हुआ। मेरे चाचा 65 साल के हैं और विवाहित हैं। वह टिकटॉक पर एक युवा लड़की से मिले, जो 20 से 25 साल की होगी। उन्होंने उसके संग चैट करना शुरू किया और प्यार में पड़ गए। इसके बाद से वह उसे कई बार पैसे भेज चुके हैं, जिसके लिए अलग-अलग कारण बताते रहे। परिवार के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर टिके हुए हैं। हमें चिंता है कि उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है।’

यूजर ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि अंकल हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। वह घोटाले को लेकर हमारी चिंताओं को खारिज कर देते हैं। उन्हें लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हो रहा है। उन्होंने लिखा, ‘अंकल को विश्वास नहीं होता कि यह घोखाधड़ी हो सकती है। मेरे परिवार को डर है कि उन्हें वहां लूट लिया जाएगा। उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा या फिर हत्या भी हो सकती है।’ अब इसे लेकर इंटरनेट पर खूब बहस हो रही है। लोग अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ऐसा हो सकता है कि एयरपोर्ट पर ही उनके साथ कोई बड़ी घटना हो जाए। सामने वाला व्यक्ति उनसे न मिलने का बहाना करके वापस लौटा सकता है। वह उनसे और ज्यादा पैसे निकालना जारी रखेगा और एक सिलसिला सा बन जाएगा।’ ऐसे ही कुछ और लोगों ने कमेंट किया कि अंकल को समझाने की जरूरत है।