मांगे पूरी नहीं हुई तो बालोद में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, सूना पड़ा गांव का मतदान केंद्र

बालोद| छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच, एक बड़ी खबर मिली है। दरअसल, बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान में डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टटेंगा गांव के ग्रामीणों ने इस मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पहले चरण में इस मतदान के लिए डौंडी लोहारा और डौंडी ब्लाक में 543 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गए हैं, लेकिन ग्राम पंचायत टटेंगा गांव का मतदान केंद्र सूना है।

ग्राम पंचायत टटेंगा गांव के ग्रामीणों की माने तो लंबे समय से उनकी कुछ मांग है जिसे पूरा नहीं किया गया। लिहाजा ग्रामीणों ने गांव में सरपंच और पंच पदों पर किसी को भी खड़ा नहीं करते हुए मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इनकी प्रमुख मांग यह है कि ग्राम पंचायत टटेंगा के आश्रित गांव है कसही को अलग कर सिर्फ टटेंगा को पूर्ण रूप से पंचायत का दर्जा दें।

वहीं मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंच मार्ग पिछले कई सालों से जर्जर हो चुका है। जिसे मांग करने पर भी नहीं सुधारा गया। वहीं मंदिर के लिए विधायक द्वारा किए गए घोषणा को आज पर्यंत तक पूरा नहीं किया गया। इन सभी मांगो को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है। दूसरी ओर वहीं प्रशासन का मानें तो इस ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कसही से पंच पद के लिए 4 ग्रामीणों ने फार्म भरा है, इस गांव में मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच सुबह 9 बजे तक 7.38% मतदान हुआ है। सुबह 9 बजे तक 7.32% पुरुषों और 7.44% महिलाओं ने मतदान किया है।

रीसेंट पोस्ट्स