शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा सप्ताह भर शेयर बाजारों में तेजी रही
मुंबई । बैंक शेयरों में तेजी की वजह से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह के पांचों कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 330 अंक की मजबूती के साथ 36,925 पर खुला और 99 अंकों की तेजी के साथ 36,693.69 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 99 अंक की तेजी के साथ 10,870 पर खुला और 47 अंकों की तेजी के साथ 10800 के पार 10,815.20 पर बंद हुआ। मंगलवार को 423.11 अंक बढ़कर 36,456.17 अंक पर खुला और 660 अंकों के नुकसान के साथ 36033 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 120.15 अंक बढ़कर 10,727.50 अंक पर खुला और 195 अंकों का गोता लगाकर 10607 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 423.11 अंक बढ़कर 36,456.17 अंक पर खुला और 160.48 अंकों की उछाल के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 120.15 अंक बढ़कर 10,727.50 अंक पर खुला और 35.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,588.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 349.39 अंकों की मजबूती के साथ 36,401.20 पर खुला और 419.87 अंक की उछाल के साथ 36,471.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 88 अंकों की मजबूती के साथ 10,706.20 पर खुला और 121.75 अंकों की उछाल के साथ 10,739.95 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 217.95 अंक की तेजी के साथ 36,689.63 पर खुला और 548 अंकों की उछाल के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 71.50 अंक बढ़कर 10,811.45 अंक पर खुला और 161.75 अंकों की उछाल के साथ 10,901.70 के स्तर पर बंद हुआ।