सहेलियों से करती है मर्दों की ‘अदला-बदली’, कभी ठुकरा देते थे हम उम्र लड़के, अकेली तरसती रही 7 साल!

Ajab Gajab : कहा जाता है हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. आम इंसानों के साथ भी ऐसा ही होता है. लेकिन समाज के दबाव में अक्सर लोग अपने दूसरे पहलू को छुपाकर रखते हैं. उन्हें परिवार और समाज के लोग क्या कहेंगे, इस बात का डर सताता है. लेकिन कुछ लोग इस बात से बेपरवाह होते हैं, उन्हें न तो समाज की चिंता सताती है और ना ही रिश्तेदारों का डर. ऐसे में वो अपनी दोहरी जिंदगी बड़े मजे से जीते हैं. लेकिन कई बार इसका बुरा असर भी होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं. यूं तो ये महिला एक नर्स का काम करती थी, लेकिन दूसरी ओर नाइट क्लब में भद्दे डांस से भी पैसा कमाती थी. लेकिन इस चक्कर में वो सात सालों तक अकेली तरसती रही. डेटिंग पर जब भी वो अपने हम उम्र लड़कों के साथ जाती, वो उसे ठुकरा देते. लेकिन अब ये महिला अपनी सहेलियों के साथ मर्दों की अदला-बदली कर खुश है.

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इस महिला का नाम हेली हूपर (Hayli Hooper) है, जो अब 38 साल की हैं. हेली ने अपने जीवन-यापन के खर्च, टैक्स भुगतान और निवेश के लिए अधिक धन कमाने के प्रयास में नाइट क्लब में पोल डांसर बन गईं और बिना कपड़ों के डांस भी करने लगी थीं. लेकिन इस अश्लील काम के कारण डेटिंग में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योंकि जब हम उम्र और अपने से बड़ी उम्र के पुरुषों को इसके बारे में पता चलता है तो वे अक्सर हेली को ठुकरा देते. इस चक्कर में वो सात सालों तक अकेली जिंदगी जीती रहीं. फिर अचानक उन्होंने खुद की खुशी के लिए स्ट्रिप डांस करने वाली समान विचारधारा की दूसरी महिलाओं के साथ मर्दों की अदला-बदली करने लगीं. ये वो मर्द थे, जिन्हें ये महिलाएं टॉयबॉय के तौर पर खुद के लिए चुनती थीं. उन्हें के साथ रात गुजारती थीं. हेली अब अपना प्राइवेट वीडियो भी बनाती हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

डेटिंग लाइफ को लेकर हेली ने अंग्रेजी वेबसाइट नीड टू नो (Need To Know) से बातचीत करते हुए कहा कि मैं किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहती, लेकिन मेरी उम्र बढ़ रही है. दूसरी ओर मेरी उम्र के लोग कुछ भी मज़ेदार नहीं चाहते. वे बस यही चाहते हैं कि उनके बच्चों के लिए कोई सौतेली मां हो. ऐसे लोग हमेशा अपनी पूर्व पत्नियों के साथ रहने का बोझ अपने साथ लेकर आते हैं. वे उनकी आलोचना करते हैं, जिसमें मुझे बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. लेकिन अब मैं उन टॉयबॉय के साथ बेहद खुश हूं, जो मुझसे उम्र में छोटे हैं. मेरी तरह काम करने वाली महिलाएं उन लड़कों के साथ ज्यादा खुश रहती हैं. ऐसे में हम उनकी अदला-बदली भी करते हैं. हेली ने कहा कि इस बात का यह मतलब नहीं है कि मुझे डेटिंग के लिए छोटे लड़के पसंद हैं, लेकिन वे जब मेरे पास होते हैं, तो मुझे हर खुशी मिलती है.

वैसे आपको बता दें कि हेली को सच्चा प्यार मिल सके, इसके लिए उन्हें एक टीवी शो में भी चुना गया है. लेकिन उस शो के पहले तक हेली अपनी इन आदतों को बंद नहीं करना चाहतीं. हेली ने आगे बताया कि एक बार 21 साल के एक लड़के ने पाई-पाई कर पैसे जोड़े, ताकि वो मुझे डिनर पर ले जा सके और एक अच्छा दिन बिता सके. लेकिन मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि छोटी उम्र के लड़के आखिर मेरी ओर क्यों आकर्षित होते हैं. इतना ही नहीं, कई बार बड़ी उम्र के मर्द भी हमारी प्रशंसा करते हैं. हेली ने आगे कहा कि हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि कैसे इतनी सारी महिलाएं हैं, बुढ़ापे की ओर बढ़ रही हैं. लेकिन उनकी उम्र के पुरुष उनमें रुचि नहीं लेते हैं. बता दें कि हेली नर्स की नौकरी कर जहां पहले चंद रुपए ही कमा पाती थीं, वहीं अब वो सालाना 1 करोड़ 64 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं. अपने आने वाले टीवी शो में पार्टनर तलाशने पर हेली ने कहा कि मैं जीवनसाथी चुनते समय बहुत कठोर रहूंगी. मैं जो भी कर रही हूं, उस बात पर उसे सहमत होना होगा. लेकिन फिलहाल मैं बहुत सारे युवा लोगों के साथ मौज-मस्ती कर रही हूं और यह ठीक है.

रीसेंट पोस्ट्स