सज चुका था शादी का मंडप, दूल्हा चलाने लगा अलग ही चक्कर,’सौतन’ का नाम सुना, तो सन्न रह गई दुल्हन!

Ajab Gajab : आमतौर पर जब दो लोग एक लंबे रिश्ते में होते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे के बारे में सब कुछ पता होता है. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात आपस में वे शेयर कर चुके होते हैं. ऐसे में शायद ही कोई कल्पना करेगा कि उसे अपने होने वाली जीवनसाथी के बारे में ऐसी बात न पता हो, जो उनके रिश्ते की नींव हिला दे. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जिसकी शादी होने ही वाली थी.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के तुरंत पहले दुल्हन को अपने होने वाले दूल्हे के बारे में कुछ ऐसा पता चला कि लड़की सदमे में आ गई. लंबे रिलेशनशिप के बाद भी उसे अपने होने वाले पति की अजीबोगरीब सच्चाई के बारे में पता ही नहीं था. अब खुद लड़के ने अपने इस एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस पर The Toronto Star’s Lisi Tesher से राय मांगी है.

कई सालों से एक रोमांटिक रिलेशनशिप से रहे कपल ने एक-दूसरे से शादी करने का मन बनाया तो वे इसकी तैयारी में जुट गए. दुल्हन ने अपनी ड्रेस से लेकर सारी तैयारी कर ली थी, जबकि दूल्हे ने भी एक वेडिंग प्लानर के ज़रिये जगह और व्यवस्थाएं मैनेज करने का ज़िम्मा उठा लिया था. इसी बीच दुल्हन को पता चला कि उसका दूल्हा किसी और के साथ रिश्ते में आ चुका है. वो सच जानने के बाद मानो ठगी सी रह गई क्योंकि उसे उम्मीद ही नहीं थी कि उसका पार्टनर ऐसा करने वाला है. आखिरकार शादी तो कैंसिल हो गई लेकिन लड़की को जब अपनी सौतन का नाम पता चला तो उसके एक और झटका लगा.

दरअसल दूल्हे का पहले तो कोई रिलेशन नहीं था, उसने जिस वेडिंग प्लानर को अपनी शादी मैनेज करने के लिए बुलाया था, उसे उसीसे प्यार हो गया था. ट्विस्ट ये था कि ये वेडिंग प्लानर कोई लड़की भी नहीं थी कि दुल्हन उसे कुछ कह पाती, ये तो एक लड़का था. उसके ब्वॉयफ्रेंड को एक लड़के से प्यार हो गया था और वो शादी भी तोड़ना नहीं चाहता था. उसका कहना था कि वो उसके साथ शादी करके भी इस तरह के रिश्ते में रहना चाहता था. हालांकि होने वाली दुल्हन को ये बिल्कुल भी मंजूर नहीं था.

रीसेंट पोस्ट्स