काम के लिए बाहर जाता था पति, पीठ पीछे बीवी ने किया खेला, जेठ को बना लिया दूसरा दूल्हा!

Ajab Gajab : शादी को पवित्र बंधन माना जाता है. एक बार जो इस बंधन में बंध जाता है, वो सात जन्मों तक साथ रहने का वादा करता है. लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते को मजाक समझ लेते हैं. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की चाह में लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिसके बारे में जानकर हैरानी होती है. कभी कोई मजाक मस्ती में वायरल होने के लिए अपने शिक्षक से शादी का झूठ फैलाता है, तो कभी कोई महिला पति को छोड़कर ससुर से ही ब्याह रचाने की बात करने लग जाती है. कई बार तो सच में कोई सौतेली मां अपने पति को छोड़कर बेटे से ही शादी रचा लेती है. तो कभी कोई बहू अपनी सास पर ही मर मिटती है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको गुस्सा भी आएगा और हैरानी भी होगी.

दरअसल, महिला का पति जब काम के लिए बाहर जाता था, तो पीठ पीछे वो शर्मनाक खेल खेलती थी. महिला का अपने पति के बड़े भाई से ही अफेयर हो गया. ऐसे में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. यहां तक की पहले पति को तलाक देना भी उचित नहीं समझा. महिला का जेठ के साथ शादी करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला बेशर्मी से सारी सच्चाई स्वीकार करती है. वो कहती है कि 6 महीने पहले मेरी शादी हुई थी. मुझे अपना पति पसंद नहीं था. लेकिन घर पर जेठ को देखी तो मेरा झुकाव उनकी ओर होता चला गया. जेठ को भी मुझसे प्यार हो गया. जब काम के सिलसिले में पति बाहर जाता, हम एक-दूसरे के साथ बातें करते. हमें साथ रहने में अच्छा लगता था. लड़की पहले तो कहती है कि वो जेठ और पति दोनों के साथ रहेगी, लेकिन बाद में सिर्फ दूसरे पति यानी जेठ के साथ ही रहने की बात करती है.

महिला को देखकर आपको हैरानी भी होगी. इन लोगों ने मंदिर के बाहर खड़े होकर यह वीडियो बनाया है, जिसमें महिला के मांग से लेकर नाक तक सिंदूर लगा हुआ है. जेठ भी महिला के साथ रहने की बात करता है. लेकिन ध्यान से सुनने पर इनकी सच्चाई पता चल जाती है. पहली बार जहां महिला दोनों के साथ रहने की बात करती है, तो बाद में जेठ के साथ ही रहना चाहती है. महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर जाने की बात करता है, तो जेठ का कहना है कि उसका छोटा भाई पढ़ाई के लिए बाहर जाता है, तब वो उसकी पत्नी के करीब आ गया. इससे साफ पता चलता है कि यह वीडियो फर्जी है और सिर्फ व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि इस तरह के वीडियो बनाकर ऐसे लोग समाज को क्या मैसेज देना चाहते हैं? क्या ये समाज में गंदगी परोसने का काम नहीं कर रहे हैं? हालांकि, इन लोगों का जो मकसद था, वो जरूर पूरा हो गया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर 16 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने इन्हें भर-भरकर सुनाया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक महिला यूजर केकती साहू ने लिखा है कि सारे के सारे चुल्लू भर पानी में डूब कर मर क्यों नहीं जाते. किशोर सिंह राजपूत ने लिखा है कि भारत में इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप को बंद कर देना चाहिए. जेठ के लिए छोटे भाई की बीवी बेटी समान होती है, लेकिन वीडियो वायरल करने के लिए इन लोगों ने मजाक बना दिया है. विक्रम माहेर ने कमेंट किया है कि अभी 6 महीने में जेठ पसंद आया, अगले 6 महीने में कोई पड़ोसी पसंद आ जाएगा. वहीं, मनोज नायक ने लिखा है कि ये औरत के नाम पर धब्बा है.

रीसेंट पोस्ट्स