देवेंद्र यादव को मिली जमानत: छह महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत मंजूर कर ली है।

बता दें कि देवेंद्र यादव बीते 17 अगस्‍त से जेल में बंद हैं। इस दौरान लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक उनकी जमानत खारिज हो चुकी है। इसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था।

उल्‍लेखनीय है कि बलौदाबाजार में एक प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने पूरे कलेक्‍ट्रेट परिसर में आग लगा दिया था। इस मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

रीसेंट पोस्ट्स