दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 21और तीन निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी एक-एक स्थान पर जीत दर्ज कर पाई है। अभी चार स्थानों का परिणाम आना शेष है। इससे पहले हुए पहले चरण के चुनाव में 160 में से 125 सीटों पर बीजेपी ने जीत का दावा किया था।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राज्य के सभी 10 निकायों में मेयर का चुनाव बीजेपी जीती है। नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी के ज्यादा प्रत्याशी जीतें हैं।