श्रीजेश को ओलंपिक में भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद
नई दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही और उसके अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में जीतने की पूरी संभावनाएं हैं। श्रीजेश के अनुसार भारतीय टीम में स्वर्ण पदक जीतने की पूरी क्षमताएं हैं और टीम इसके लिए पूरे प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि हमारा फिटनेस का स्तर भी दुनिया की दूसरी टीमों से बेहतर है।’ श्रीजेश ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय टीम काफी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब दूसरी टीमों से बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, हमने इस साल की शुरूआत में ही एफआईएच प्रो लीग में खेला है। हम किसी को भी हरा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तैयारियों के लिए एक साल का समय बचा है। यह मेरे लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और मुझे लग रहा है कि यह भारतीय हॉकी के लिए काफी अहम साल होगा।’ श्रीजेश ने कहा, ‘अगर हम अगले साल टोक्यो में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो हम वास्तव में ओलंपिक पदक को अपने देश में वापस ला सकते हैं।’ इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘तोक्यो ओलंपिक वास्तव में ऐसा है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हम अपने खेल के विभिन्न पहलुओं में सुधार लाने में कामयाब रहे। श्रीजेश आजकल ब्रेक के दौरान अपने घर में आराम कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान साई केन्द्र में ही फंसे रह गये थे, ऐसे में साई ने सभी खिलाड़ियों का तरोताजा होने के लिए घर जाने की अनुमति दी थी।